Chairman's Message

Chairman's Message

विधाध्न सर्वाध्नम प्रधनम का पवित्रा उद्घोष मेरे अन्तर्मन को छात्रा जीवन से ही अनुप्राणित करता रहा है। यही कारण रहा है कि मैंने विधाध्ययन के समय से ही शिक्षा जगत का दीप बनकर प्रकाश फ़ैलाने का संकल्प ले लिया था। विधार्थी जीवन के बाद मैं कोई बिकल्प तलाशे बिना शिक्षा जगत से जुड़कर अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए अनुभव सजाता रहा।  आज का यह मरची इंटरनेशनल स्कूल उसी संकल्प और अनुभव का परीणाम है आज के नौनिहालों एवं इस देश के भावी कर्णघरो को उचित शिक्षा और संस्कार देकर आदर्श राष्ट्र का निर्माण करना विधालय मूल उद्देश्य है। शिक्षा ही राष्ट्र की समृध्दि का आधार है, मानव जाती की सच्ची पूजी है और शांति का स्त्रोत है। इस बिचार के साथ इस बिधालय के माध्यम से राष्ट्र निमार्ण के महान कार्य में मेरे साथ जो भी महानुभाव जुड़े है उनके प्रति मैं सच्चे ह्रदय से कृतज्ञ हूँ। मेरा यह लघुप्रयाश उन पूज्य पिताजी को समर्पित है जिन्होंने मुझे राष्ट्र सेवा के इस महान कार्य के योग्य बनाया है।

हमें आप सबो का सहयोग अपेक्षित है ताकि यह विधालय ज्ञान-विज्ञानं एवं संस्कार का आदर्श प्रतिमान बनकर राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर हो सके।

 

Prof. S.B Sharma

    Chairman

Quick Enquiry